UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करने नोएडा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि नोएडा और दादरी विधानसभा में किसानों की समस्या बड़ी है. यहां के किसानों के मुआवजे का प्रकरण पूरा नहीं हुआ है.


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नोएडा और दादरी विधानसभा के किसानों को अबतक उनका मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. यदि इसबार यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि इसबार लोग परिवर्तन की लहर चाहते हैं. 


भूपेश बघेल पर दर्ज हुई एफआईआर 


बता दें कि कांग्रेस पार्टी के समर्थन में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप है. मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "चुनाव प्रसार कैसे करना है, इसका डेमो चुनाव आयोग को देना चाहिए. फिर हम इसे बिल्कुल वैसा ही करेंगे. बीजेपी अमरोहा में पांच दिन से डोर-टू-डोर प्रचार कर रही है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं? मैंने सिर्फ कल प्रचार किया. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए."


ये भी पढ़ें-