नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते डीएम सुहास एल वाई ने लिया बड़ा फैसला लिया है. नोएडा में अब शादी समारोह में केवल 100 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे, पहले 200 लोगों की अनुमति थी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर ये फैसला लिया गया है. कार्यक्रमों में कोविड-19 का पालन नहीं होने पर की सख्त कार्रवाई की जाएगी.


100 से ज्यादा लोग भाग नहीं ले सकेंगे
राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को को देखते हुए हुए शासन के निर्देशों के अनुपालन में अब किसी भी समारोह, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग भाग नहीं ले सकेंगे. शासन की तरफ से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं.


उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
डीएम सुहास एल वाई कहा कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि सभी प्रशासनिक एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को भाग लेने की अनुमति न दें.



ये भी पढ़ें:



CoronaVirus Updates Uttar Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नए मामले, 20 और लोगों की मौत


यूपी: हर महीने की 21 तारीख को योगी सरकार मनाएगी 'खुशहाल दिवस', गांव-गांव होंगे कार्यक्रम