UP News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जहां शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ वहीं नोएडा में शोभा यात्रा के दौरान एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के लोगों को शर्बत पिलाई और भाई चारे का संदेश दिया. नोएडा सेक्टर 8 के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच रविवार को शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इसका नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने किया. इसी दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग शोभा यात्रा निकालने वालों को कोल्ड ड्रिंक, पानी और जूस बांटते नजर आए.
हालांकि वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं. सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ नजर आए और शोभा यात्रा का स्वागत कर भाई चारे का संदेश दिया. इस यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह का माहौल खराब न हो. शनिवार शाम हुई दिल्ली में हिंसा के बाद से जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है.
हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी हुए थे घायल
हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा के एक दिन बाद उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी के प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को तनावपूर्ण शांति रही और दंगा रोधी बल सहित पुलिस की भारी मौजूदगी दिखी. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास की दुकानें और बाजार रविवार को खुले रहे, हालांकि ज्यादातर लोग घरों में ही रहे. शनिवार शाम हुई हिंसा का केंद्र रहे जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही. हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-
UP News: दो दिवसीय पीलीभीत दौरे पर सांसद वरुण गांधी, रोजगार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा