Noida News: नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने मैनेजर से की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
Noida Police: मैनेजर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि पहले फोन करके धमकी दी गई और गाली गलौज की गई और कहा गया कि मैं आ रहा हूं तुझे वहीं देखता हूं.
![Noida News: नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने मैनेजर से की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना Noida Bullies beat toll plaza manager, incident captured in CCTV, up police Noida News: नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगों ने मैनेजर से की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/23842fa6efe3b7bc072b05a8d7f143f51680697711669125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Crime News: नोएडा (Noida) के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहार्ली टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है. यहां पर जबरन टोल कर्मियों पर दबाव बनाकर दबंगों द्वारा गाड़ी बिना टोल दिए निकाली जाती हैं, लेकिन इस बात का विरोध करना टोल कर्मियों और मैनेजर को काफी भारी पड़ता है. सामने आए एक सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक कुछ दबंगों ने टोल मैनेजर के ऑफिस में घुसकर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा के टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि जोखाबाद के रहने वाले धीरेंद्र ने अपने साथियों के साथ आकर मेरे साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट की और इस दौरान मुझे भद्दी भद्दी गालियां भी दी. उन्होंने आगे बताया कि उन लोगों की कमर्शियल गाड़ी को रोक दिया गया था, वह बिना टोल दिए निकल रही थी. इस बात पर ही वह नाराज हुआ और बोला कि सभी कमर्शियल गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिये ही जाएंगी, अगर उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो जान से मार दूंगा.
घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
मैनेजर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि पहले फोन करके धमकी दी गई और गाली गलौज की गई और कहा गया कि मैं आ रहा हूं तुझे वही देखता हूं. उसके बाद यह लोग मेरे ऑफिस पहुंच गए और वहां पर मारपीट की. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उसके ड्राइवर जिसका नाम अभिषेक है, उसने मुझे पकड़कर बोला कि एक और गोली मारने में मुझे देर नहीं लगेगी. पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट का एक मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)