Noida News: नोएडा प्राधिकरण पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Noida Latest News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण पहुंचे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
UP Latest News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण पहुंचे, जहां नंद गोपाल नंदी ने करोड़ों की लागत से तैयार हुई 6 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. नोएडा अथॉरिटी के अन्दर अधिकारियों के साथ बैठक में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी और चैयरमेन भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और यह बैठक करीब 2.30 बजे तक चली.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री ने नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले सवाल प्राधिकरण के अधिकारियों के पास भेज दिये गये थे, जिनका जवाब लेने के लिए मंत्री आज नोएडा प्राधिकरण के दौरे पर पहुंचे थे. कैबिनेट मंत्री ने नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर यूपी का ही नहीं पूरे देश का हब है जिसे इंडस्ट्री के नजरिये से बड़ा माना जाता है. जबसे 2017 से यूपी में हमारी सरकार बनी है तब से कानून बेहतर है.
वहीं जनपद के बायर्स, किसान, बिल्डर और प्राधिकरण के जो मुद्दें है. उस पर हम विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही न्यायालय में मामला विचाराधीन है.
इसके साथ ही 5 सदस्यीय किसानों की एक कमेटी के साथ नंद गोपाल नंदी की मीटिंग हुई और अपनी समस्याओं के बारे बताया जिसमें उन्होंने आश्वासन देकर कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि मंत्री ने हमारी सभी समस्याएं बड़ी ही गंभीरता से सुनी है और उनका जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने की कवायद में जुटे सीएम, ये है योगी सरकार का प्लान