Noida News: गौतमबुद्ध नगर में थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपवास के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी (Goods Train) ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के तीन लोग जब रेल की पटरी को पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी ने कार में टक्कर मार दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय देशराज प्रधान पुत्र फूल सिंह निवासी विरौढा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार में सवार होकर शनिवार की दोपहर को रूपबास गांव के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरी को पार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी बीच एनटीपीसी की तरफ से दादरी जा रही मालगाड़ी आ गई जिसने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी.
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में देशराज, उनकी पत्नी और 15 साल का उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि तीनों की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
बता दें कि इससे पहले सोनभद्र में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी जिससे हड़कंप मच गया था. मालगाड़ी के दो इंजन के साथ एक बोगी भी पटरी से उतर गई. ये हादसा चोपन गढ़वा रेल रूट दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. गनीमत ये रही है कि जिस वक्त मालगाड़ी पटरी से उतरी उस वक्त उसकी गति धीमी थी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. ये मालगाड़ी सोनभद्र नमक लेकर जा रही थी.