नोएडा में 40 लाख की चोरी, बंद मकान में पकौड़े बनाकर खाए और पान थूक कर चले गए शातिर चोर
UP News: नोएडा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ये चोरों का गिरोह बंद घरों का अपना शिकार बना रहे है. वहीं पुलिस ने इन चोरों की तलाशी के लिए एक टीम गठित किया है.
![नोएडा में 40 लाख की चोरी, बंद मकान में पकौड़े बनाकर खाए और पान थूक कर चले गए शातिर चोर Noida closed houses Thieves targeting 24 hours half dozen cases police busy investigating नोएडा में 40 लाख की चोरी, बंद मकान में पकौड़े बनाकर खाए और पान थूक कर चले गए शातिर चोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/096f4bf5dd30056248fcb280ab6e186c1721809339626856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पहले बंद घर का लॉक तोड़ा, तो कही बंद घरों में पकौड़ा बनाकर खा रहे. वहीं चोरी की घटनाएं लगातार अलग-अलग इलाकों में होती चली जा रही है. इन चोरों के गिरोह को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. अगर आप भी नोएडा में रहते है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि नोएडा में चोरों का एक ऐसा गैंग एक्टिव हो गया है. जो बंद घरों को अपना निशाना बना रहे है,.बीते 24 घंटे में चोरो ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपना निशाना बनाया.
नोएडा के अलग-अलग इलाको में चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. सेक्टर 82 जनता पॉकेट 7 स्थित फ्लैट की करे तो यहाँ चोरों ने 24 घंटे में 6 से 7 बंद घरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी आराम से घर मे घुस कर कई घंटे बिताते है. उसके बाद तसल्ली से चोरी की घटना को अंजाम देते है और तो और किचन और फ्रिज में खाने का कोई बढ़िया सामान मिल जाये तो चोर खा पीकर चोरी की घटना को अंजाम देते है.
सेक्टर 82 में 40 लाख की चोरी
नोएडा सेक्टर 82 में रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी परिवार के साथ मध्य प्रदेश गए हुए थे. घर बंद था चोरों ने पहले आसानी से घर का लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के लिए चोर ऐसे टूल का इस्तेमाल करते है. जिससे लॉक तोड़ते समय आवाज भी नही आता, चोरों ने श्रीराम त्रिपाठी के घर से कैश, ज्वेलरी और कीमती सामान चोरी कर गए. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.चोरों ने श्रीराम के घर के किचन में गैस चूल्हा जलाया पकोड़े भी चले, फिर फरार हो गए.
वहीं इसी तरह नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाली ऋचा बाजपाई अपने घर कानपुर गई हुई थी. इनके घर मे भी दो चोर इसी तरह लॉक तोड़ते है और घर मे घुस उनके ज्वेलरी को चोरी कर ले जाते है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये के आसपास है. ऋचा के मुताबिक उनके घर मे चोरों ने उनके फ्रिज से कई पानी के बोतल पानी पीकर खाली किया. उसके बाद बीड़ी पिया साथ ही पान खाकर बाथरूम में थूका फिर चोरी का समान लेकर फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित
वहीं चोरी की घटनाओं पर नोएडा पुलिस ऑन कैमरा कुछ बोलने को तैयार नही है. हालांकि सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदयेश कठेरिया ने कहा है कि SHO को निर्देश देकर टीम का गठन किया गया है. जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा. लेकिन अचानक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद नोएडा पुलिस के बिट पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे है. पुलिस का दावा तो है कि जल्द चोरों को पकड़ेंगे, लेकिन पुलिस कब तक चोरों को पकड़ती है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ खर्च कर बसाया जाएगा न्यू आगरा, 30 गांवों की जमीन होगी शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)