(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida: जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी, अधिकारियों से बोले- समय से पूरा हो निर्माण कार्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नोएडा के निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) आज दोपहर बाद निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निरीक्षण करने जेवर (Jewar) पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) भी मौजूद थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नोएडा एयरपोर्ट के रनवे का किया निरीक्षण
अधिकारी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की साइट पर रनवे का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित जानकारियों के लिए अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें इस कार्य को तय समय से करवाने का निर्देश दिया.
एक्सपो मार्ट का भी किया स्थलीय निरीक्षण
जेवर एयरपोर्ट के निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां थोड़ी देर रूकने बाद वह ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट चले गए. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में एक्सपो मार्ट का सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण किया. अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन 2022 के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने आज बागपत का दौरा किया. बागपत में सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने इस बैठक में अधिकारियों को अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढे़ं -