एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida: 'मॉडल सैलून' में तब्दील होगा पुलिस लाइन की 'बारबर शॉप', पुलिस आयुक्त का निर्देश
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने के लिए कहा. साथ ही, नियमित सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए.
नोएडा, बलराम पांडेय: पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में स्थित बैरक, शौचालय, सैलून, मीटिंग हॉल, किचेन, मेस आदि की व्यवस्थाओं और परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने के लिए कहा. इसके अलावा पुराने कंडम सामानों के डिस्पोजल के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए. ये समिति कंडम समान का निस्तारण व नीलामी कराएगी.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने परिसर को समय-समय पर सेनिटाइज कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बैरकों की खिड़कियों में जाली लगवाने और सभी बेड पर मच्छरदानी लगवाने के लिए भी कहा. इसके अलावा किचेन में धुएं से बचाव के लिए चिमनी लगवाने और मेस में अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने को कहा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नियमित रूप से पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और शासन द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए किए गए प्राविधान का कड़ाई से पालन कराएं.
पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद आलोक सिंह ने थाना बिसरख, थाना फेस-2, थाना सेक्टर-58 और थाना सेक्टर-49 स्थित चेकपोस्ट व बैरियर्स पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों से लैस होकर ड्यूटी करने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने, वाहनों की सघन चेकिंग करने, फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement