नोएडा: बिजली करप्शन की शिकायत पड़ी भारी, करीब दो दर्जन गार्डों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
नोएडा: नोएडा सेक्टर-121 स्थित किल्यु काउंटी में बिजली में धांधली को लेकर प्रॉपर्टी मैनेजर से शिकायत करने सोसाईटी निवासी पंहुचा तो मैनेजर ने करीब 2 दर्जन गार्डों को बुलाया और उनसे जमकर पिटाई लगवाई. ये आरोप सोसाईटी वासी शैलीन माथुर ने लगाया है. वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है और बिल्डर के पक्ष में बात कह रही है.
दअरसल, नोएडा सेक्टर-121 में किल्यु काउंटी के रेजिडेंस हैं. यहां लोगों का आरोप है कि मकान में बिजली यूज न करने के बाद भी मीटर की रीडिंग तेजी से भाग रही है. जिसकी शिकायत करने शैलीन माथुर प्रॉपेर्टी मैनेजमेंट के पास उसकी ऑफिस गए. जिसके बाद मैनेजर ने अपशब्द कहते हुए गार्ड को बुलवाकर बाहर निकलवा दिया और गार्ड के द्वारा जमकर पिटवाया.
सोसाईटी वासी व पीड़ित का कहना है कि 24 से 25 गार्डों ने मिलकर मुझे सड़क पर घसीट घसीट कर मारा है. जोकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. मेरे सब कपड़े फाड़ दिए. हम इस घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे लेकिन हमारी एक नहीं सुनी और बिल्डर की पक्षदारी करती नजर आई.
5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है
नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही सिक्योरिटी कंपनी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें-
देहरादून वालों के लिए खुशख़बरी, दो और ट्रेनें होंगी शुरू
मेरठः इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है बुजुर्ग महिला, आर्थिक मदद की दरकार