Coronavirus in Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है. नोएडा में पिछले 24 घंटों में 510 नए केस आये सामने और 1110 एक्टिव केस जिले में मौजूद हैं.
नोएडा में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए डीएम सुहास एल वाई ने आदेश दिया कि कक्षा 6 से 10 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिम, स्विमिंग पूल भी 14 जनवरी तक बन्द रहेंगे. निजी दफ्तर 50% छमता के साथ खुलें और कोविड हेल्प डेस्क बनना जरूरी होगा.
ICU में मरीज रखने की जरूरत नहीं पड़ रही है- डीएम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम सुहास एल वाई ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. वहीं ICU में मरीज रखने की जरूरत नहीं पड़ रही है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू होगा.
सुहास एल वाई ने बताया कि जिले में पहली वैक्सीन की पहली डोज सबको लग चुकी है दूसरी डोज 89% लोगों को लग चुकी है. 11739 लोग बाहर के देशों से आए हैं जिनमें से 2527 लोग ज्यादा हाई रिस्क वाले देशों से आये हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें-