Coronavirus Cases in Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच गनीमत यह भी है कि काफी ज्यादा मरीज रोजाना ठीक भी हो रहे हैं. इसलिए संख्या बहुत तेजी से नहीं बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में 144 मरीज ठीक हुए वहीं 110 नए मरीज सामने आए. इसमें 18 साल से कम उम्र के 8 बच्चे भी हैं. जिनकी निगरानी की जा रही है.
सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में कुल 2269 सैंपल लिए गए. जिनकी जांच रिपोर्ट आई है. वहीं अस्पतालों में 34 मरीज भर्ती है. लेकिन किसी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर अब 705 हो गए हैं.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से कम
कुछ का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. उन सभी से कंट्रोल रूम से निरंतर जानकारी ली जा रही है. सीएमओ ने सभी स्कूलों में कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण स्कूलों में न फैले. वहीं स्कूलों में लगातार सैनिटाइजेशन और जिन सेक्टर और सोसाइटी में मरीज मिले हैं वहां भी सैनिटाइजेशन कराने के लिए कहा गया है ताकि संक्रमण न फैले.
UP Corona Update: यूपी में 10 महीनों बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
सीएमओ ने बताया कि ये अच्छी बात है कि आज पॉजिटिव मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से कम है. ये आकड़ा निरंतर बना रहे तो कोरोना की लहर को रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराएं. इसके अलावा अस्पतालों में अलग से फीवर ओपीडी शुरू की गई है. बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्पीड लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 910 ताजा मामले सामने आए हैं.