(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Corona Update: नोएडा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 33 बच्चे मिले संक्रमित
Noida Corona News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में 107 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इनमें 18 साल से कम उम्र के कुल 33 बच्चे भी शामिल हैं.
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में 107 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इनमें 18 साल से कम उम्र के कुल 33 बच्चे भी शामिल हैं. जिन्हें संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा, "107 नए मामलों में से 33 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है."
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नए 107 मामलों के साथ, जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 99,154 हो गई है. हालांकि, इसी अवधि में कुल 32 मरीज ठीक भी हुए हैं. नई रिकवरी के साथ, अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 98,253 हो गई है. दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में सक्रिय मामलों की संख्या 411 हो गई है, जबकि जिले में अब तक संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 490 है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों से चौथी लहर की भी अंदेशा बनी हुई है.
जिले में मास्क पहनना अनिवार्य
कोविड मामलों में अचानक आई तेजी के बीच जिले में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को छह एनसीआर जिलों और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-