Noida News: भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इस जंग में अब कोरोना (Corona) की रफ्तार पर काफी हद तक ब्रेक लग चुका है. पूरे देश में जिस गति से इस वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को चलाया गया उससे उस वायरस से उबरने में काफी मदद मिली है. इसी क्रम में नोएडा से अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में इस साल में पहली बार रविवार को कोरोना का सिर्फ एक नया मामला सामने आया है. वहीं इस मामले के सामने आ के बाद अब यहां एक्टिव केस की संख्या 76 पहुंच गई है जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है.
तीसरे लहर के बाद लगातार बढ़ रहे थे मामले
पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह में जब कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हुई थी उसके बाद से नोएडा समेत पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे थे. पर लोगों की सूझबूझ और वैक्सीनेशन से अब फिर से कोरोना वायरस पर कंट्रोल कर लिया गया है. गौतमबुद्धनगर जिले में अब तक दर्ज किए गए कुल मामले 98,472 हैं, जिनमें 490 लोगों की मौत हुई है और दो साल पहले महामारी शुरू होने के बाद से 2,000,604 परीक्षण हुए हैं. रविवार को पॉजिटिविटी रेट 0.1% से भी कम था.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह एक सकारात्मक संकेत है पर नोएडा में आने वाले महीनों में कुछ मामले देखने को मिल सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह उस जिले की प्रकृति के कारण है जहां अधिक सार्वजनिक संपर्क होता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि नोएडा की जनसांख्यिकी और स्थान ऐसा है कि नोएडा और दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मेरठ जैसे अन्य शहरों के बीच दैनिक आवाजाही होती है. लोगों के बीच बातचीत अधिक होती है और इसीलिए संक्रमण के संचरण की संभावना समान रूप से अधिक होती है.
जिले में अब तक इतने लोगों को लगा टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने जिले में कोरोना टीके के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 3,922,000 लोगों को टीका लगाया गया है और इसमें 2,202,000 पहली खुराक, 1,673,000 दूसरी खुराक और 47,000 एहतियाती खुराक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 15-18 आयु वर्ग के 139,000 बच्चों को भी टीका लगाया गया है. 12-15 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण भी बुधवार को शुरू हुआ जब जिले भर के चार केंद्रों पर लगभग 100 बच्चों को वैक्सीन लगी. सोमवार से, 12-15 आयु वर्ग के टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाकर 25 कर दिया जाएगा और आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व पंजीकरण के जाब प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
UP News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा- खतरा अब भी बना हुआ है, जानें क्यों?
Agra News: गैस एजेंसी में फटा सिलेंडर, हॉकर की मौत, जन्मदिन पर बेटे के सिर से उठा पिता का साया