Noida Corona Update: नोएडा में 122 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, बढ़कर 9 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण पैर पसारने लगा है. दिल्ली (Delhi) से लगे नोएडा (Noida) में 122 दिन बाद फिर से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण मरीज की मौत हुई है.
![Noida Corona Update: नोएडा में 122 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, बढ़कर 9 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट Noida Corona Update Coronavirus after Death after 122 days positivity rate increased to 9 percent ann Noida Corona Update: नोएडा में 122 दिन बाद फिर हुई कोरोना से मौत, बढ़कर 9 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/4043116ed967a9bdbcec9a702cc350b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण पैर पसारने लगा है. वहीं अगर ऐसे में बात उन जिलों कि करें जो दिल्ली से सटे हैं तो वहां संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. इससे पहले कोरोना कि तीसरी लहर के दौरान भी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर में आने वाले जिलों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने बीते दिन सीएम ने टीम-9 के साथ बैठक की.
बैठक में सीएम ने कोविड के नए मामलों और बदलती परिस्थितियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए जागरूक किया जाए.
एनसीआर में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
अगर बात एनसीआर कि करें तो नोएडा में कोरोना कि रफ्तार काफी तेज हो गई है. 16 जून को 100 मामलों के बाद 22 जून को यह बढ़ कर 168 हो गया. स्वास्थ्य विभाग कि मानें तो जिले में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 9% हो गई है, वहीं 74 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए हैं. इसी के साथ जिले में अब 699 कोरोना के सक्रिय मामले है और एक मरीज कि जान भी गई है.
दरअसल, 122 दिन बाद कोरोना से किसी मरीज ने दम तोड़ा है. जिस मरीज कि कोरोना से मौत हुई है वो 24 साल का था और किसी दूसरी बीमारी से संक्रमित हो कर अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं गाजियाबाद में 80 नए मामले सामने आए है और 53 मरीज स्वस्थ हुए है. इसी के साथ जिले में अब 342 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
कितने मिले संक्रमित
अगर उत्तर प्रदेश कि बाते करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 682 नए मरीज मिले. इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए है. जहां 191 नए मामले सामने आए, 65 मरीज स्वस्थ हुए है और सक्रिय मामले 744 है. वहीं कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमितों के साथ राजधानी लखनऊ टॉप पर है. बाकी एनसीआर के दोनों जिले नोएडा और गाजियाबाद दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 682 लोगों में कोरोना कि पुष्टि हुई है और 4 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3257 हो गई है और 352 मरीज ठीक भी हुए है.
ये भी पढ़ें-
UP Bypolls: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी, दांव पर इन प्रत्याशियों की किस्मत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)