Coronavirus Case in Noida: नोएडा में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 18 वर्ष से कम उम्र के 33 स्कूली छात्रों समेत कुल 107 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं बीते पिछले 24 घंटे में 32 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि जनपद गौतम बुद्ध नगर की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 411 पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक 886 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 107 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बच्चों में लगातार कोविड संक्रमण बढ़ रहे हैं, इसके चलते कई संगठनों ने छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करने की मांग की है.
नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए डीएम ने एडवाजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घबराये नहीं. उन्होंने कहा कि जिले में 15 से 18 साल के 84 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 12 से 14 साल के 49 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगी है, जबकि 18 से ऊपर के सभी को वैक्सीन लग चुकी है.
स्कूलों को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश
डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि सभी स्कूल को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं. टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं, इसके लिए 18004192211 नंबर जारी किया गया है.
डीएम ने कहा कि जिले में 470 सरकारी जबकि 1430 प्राइवेट कुल 2000 स्कूल, कॉलेज हैं, स्कूल को एडवाइजरी जारी की गई है कि किसी को भी कोई लक्षण मसहूस हो तत्काल हेल्प लाइन पर कॉल करके जानकारी दें और अविभावक अपने बच्चों के अंदर जरा भी लक्षण दिखाई दें तो स्कूल न भेजें. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते रहें.
इसे भी पढ़ें: