UP News: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में कोरोना (Corona) के मामले पिछले 2 दिनों में दोगुना हो गया हैं. कोरोना के नए मामलों में अचानक से उछाल आने लगा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 43 मरीज मिले हैं. वहीं 27 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हो गए हैं. यह हुई पिछले 24 घंटे की बात, उससे पहले 7 जून के आंकड़ों कि बात करें तो उस दिन 24 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे. जबकि 6 जून को 19 मामले सामने आए थे, पिछले 3 दिन पर नजर डाले तो 6 जून से 8 जून के बीच 19 नए मामले बढ़ कर 43 हो गए है. जिले में फिलहाल 150 एक्टिव कोरोना के मामले है.


होम आइसोलेशन में है मरीज
नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले और नए मामले प्रदेश में टॉप 3 में रहे हैं. चाहे बात राजधानी लखनऊ कि हो, दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा की, यहां तक कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली से सटे जिलों में खास ध्यान देने को कह चुके हैं. वहीं नोएडा में बढ़ते हुए मामलों पर सीएमओ सुनील कुमार शर्मा बताते है कि जिले में फिलहाल अभी कोरोना संक्रमित की हालत स्थिर है. एक्टिव मरीजों में से 4 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी सभी होम आइसोलेशन में है. 


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों ने किया नामांकन, CM योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद


रोजाना हजारों लोगों कि हो रही है जांच
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जांच भी तेजी से हो रही है. इसको लेकर जिला एसीएमओ डॉ. शिरीष जैन ने बताया कि हर दिन लगभग ढाई हजार से तीन हजार तक लोगों कि जांच की जा रही हैं. लेकिन इस बीच संक्रमण बढ़ने कि साफ वजह नहीं समझ आ रही है. लोगों ने मामलों के कम होने के साथ लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है. बाजारों में और पब्लिक प्लेस पर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आते हैं.


टीकाकरण है बचने का उपाय
नोएडा में प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है. इसे लेकर जिला टीकाकरण इंचार्ज डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए टीका करण कारगर साबित हुआ है. उन्होंने बताया कि 8 जून को 593 लोगों का टीकाकरण किया गया है. उससे पहले 7 जून को 1824 लोगों का टीकाकरण किया गया था. जिले में 12 से 14 साल के बच्चों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. इसके साथ बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


टूट की ओर सपा गठबंधन? MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने से तीन दलों ने अखिलेश यादव को तरेरी आंख