UP Corona Update: कोरोना (Corona) की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की बात की जाए तो एनसीआर के जिले नोएडा (Noida) में कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हो रहा है. आलम यह है कि रोजाना नए मामलों में इजाफा हो रहा है. नए मामले जहां एक ओर लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं.


वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल जिले में किसी की हालत गंभीर नहीं है और सबका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं अगर इसी हफ्ते कि बात करें तो जिले में पिछले 6 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गए है और बीते 24 घंटों में नए मामले बढ़ कर 125 हो गए है.


होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे है मरीज
एक ओर जहां संक्रमण के नए मामले लोगों की चिंता तो बढ़ा रहें हैं लेकिन इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादातार मरीज घर में रह कर ही ठीक हो रहे है. स्वास्थ्य विभाग कि ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 81 मरीज होम आइसोलेशन में  स्वस्थ हुए. हालांकि 125 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसी के साथ जिले में सक्रिय मरीज की संख्या बढ़कर 606 हो गई है. 


20 मरीजों का चल रहा है इलाज
स्वास्थ्य विभाग कि मानें तो ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है और लोग इसी से स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं फिलहाल कुल 20 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इनमें से सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है और बाकी मरीज अपना निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे है. 


कोरोना के मामलों को लेकर जिले के सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है. पूरे जिले में किसी की हालत गंभीर नहीं है सब स्थिर है. उन्होंने बताया लेकिन कोरोना के मामलों पर अंकुश तभी लग सकेगा जब लोग मुख्य कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे.


Presidential Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई


6 दिन में दोगुने हो गए मामले
अगर बीते एक हफ्ते कि बात करें तो नोएडा में पिछले 7 दिनों से रोजाना 100 से कम नए मरीज मिल रहे थे, हालांकि 16 जून को 100 मरीज मिले थे और इसने 10 ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था क्योंकि आखिरी बार 100 से ज्यादा मामले उसी दिन आए थे. 16 जून के बाद 17 जून को 95, 18 जून को 90, 19 जून को 87, 20 जून को 99 नए मामले सामने आए है.


संक्रमण में टॉप पर है जिला 
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से नोएडा टॉप पर है. जिले में 125 नए मामले सामने आए है, सक्रिय मामले बढ़ कर 606 हो गए है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 98 नए मामले सामने आए, 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 618 हो गए है. टॉप 3 के तीसरे जिले में हैं, गाजियाबाद में 53 नए मामलों की पुष्टि हुई है, यहां 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 315 हैं.


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव ने Agnipath Scheme पर उद्योगपतियों को घेरा, पूछा- पहले से रिटायर कितने सैनिकों को दी नौकरी?