नोएडा, एजेंसी। गौतमबुद्ध नगर जिले में चार जगहों को कोरोना संक्रमण (Noida Coronavirus0 से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों की श्रेणी से हटाया दिया गया है। जिले में कुल 31 स्थान कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चिह्नित किए गए हैं, अब इनमें से  चार स्थानों को हालात सामान्य होने के बाद इस श्रेणी से हटा दिया गया है।


सर्वाधिक संक्रमित की श्रेणी से ये तीन इलाके गए हटाए


जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित हाइट पार्क, सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेसीया, सेक्टर 41 और सेक्टर 30 को सर्वाधिक संक्रमित की श्रेणी से हटा लिया गया है, लेकिन वहां पर लॉकडाउन जारी रहेगा।


27 जगहें अब भी संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित


जिलाधिकारी ने बताया कि बाकी 27 जगहें अभी संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित की श्रेणी (Noida Coronavirus Hotspot) में ही रहेंगी। जिनमें सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, अल्फा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा और पतवारी विलेज, लॉजिक्स ब्लॉसम कांउन्टी सेक्टर 137, पारस टियेरा सेक्टर 137 और वाजिदपुर गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इन जगहों को पूरी तरह से सील रखा गया है और इन्हें संक्रमण मुक्त करने का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के खाने-पीने और दवाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।


यह भी पढ़ें:


Mumbai Coronavirus: बांद्रा से सामने आई डराने वाली तस्वीर, इकट्ठा हुई हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़;पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज