Noida Crime: कैब ड्राइवर से मारपीट कर रूपये छीनने वाला दरोगा बर्खास्त, DCP और थाना प्रभारी पर भी एक्शन
UP News: बीते 7 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कैब ड्राइवर से मारपीट करने और सात हजार रुपये नकदी छीनने के मामले में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, डीसीपी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है.
Noida News: ग्रेटर नोएडा में कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर 7 हजार रुपए लूटने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. सीपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एसआई और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. साथ ही उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया है, जबकि थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित किया गया है. पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल जोन सुनिति को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया है.
दरअसल 7 अगस्त को थाना बिसरख क्षेत्र में ट्रेन सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके दो साथियों अभिनव और आशीष ने एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उससे 7 हजार रुपए छीन लिए थे. इस घटना में शामिल दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू को पुलिस ने सीज किया है. सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दो साथियों अभिनव और आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में रवाना की गई है.
डीसीपी और थाना प्रभारी हटाए गए
नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि घटना का संज्ञान होने के बावजूद भी दो दिन तक कार्रवाई न करने और उच्चाधिकारियो से घटना को छुपाने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिती को पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, गौर सिटी के चौकी प्रभारी रमेश चंद्र तथा उपनिरीक्षक मोहित को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनी उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को उपनिरीक्षक अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2) बी के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है.