NOIDA CRIME: कंबोडिया की 54 वर्षीय महिला ने अपने भारतीय पति पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कंबोडिया की यह महिला अपने पति के साथ नोएडा में रहती है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने अपने पति से उसके सोने, चांदी, हीरे व प्लेटिनम के सारे आभूषण लौटाने की मांग की है जिनकी कीमत लगभग 20,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.56 करोड़ रुपए) है.


2015 में हुई थी दोनों की शादी


कंबोडिया की महिला अमारा होक ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उसने और अंकुर गांधी ने जुलाई 2015 में एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं है. महिला ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते थे. परिवारिक कारणों की वजह से उनके बीच कुछ विवाद भी हुए लेकिन कभी भी गंभीर झगड़ा नहीं हुआ. लेकिन 24 मई की शाम 6 बजे मेरे पति ने मुझे बुरी तरह पीटा. महिला ने कहा कि वह और उसका पति नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन के एक अपार्टमेंट में किराये पर रहते हैं.


पति से दिलवाओ मेरे डेढ़ करोड़ के गहने


उसने पुलिस से आश्वासन मांगा कि उसका पति उसे मारे नहीं और उसके सारे आभूषण वापस करे जिनकी कीमत 200,000 अमेरिकी डॉलर है. महिला ने कहा कि उसके पति ने उसके सारे आभूषण और उसके प्रवासी नागरिक भारतीय पंजीकरण कार्ड को उसकी बिना इजाजत के अपने पास रख रखा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 498A (पति द्वारा महिला के साथ क्रूरता), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


पुलिस ने शुरू की जांच


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह दंपति पहले दिल्ली में रह रहा था और पिछले एक साल से दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि महिला का उत्पीड़न हुआ है या नहीं इसकी तफ्तीश की जा रही है. हमने महिला के पति को पूछताछ के लिए भी बुलाया है. 


यह भी पढ़ें:


UP Breaking News Live: उपचुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक आजमगढ़ में 29.48% और रामपुर में 26.39% पड़े वोट


Uttarakhand News: तबादलों को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे में ठनी, सीएम धामी तक पहुंचा मामला