Noida Crime: नोएडा में 4 साल की बच्ची के साथ किया गया डिजिटल रेप, जानें- क्या होता है Digital Rape?
Noida Digital Rape Case: बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बीते 7 सितंबर को बच्ची के साथ स्कूल में डिजिटल रेप किया गया, लेकिन बच्ची ने तब उस बारे में घरवालों को कुछ भी नहीं बताया.
Noida Digital Rape Case: नोएडा (Noida) में बीते महीनों में डिजिटल रेप (Digital Rape) की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में नोएडा में एक डिजिटल रेप के आरोपी को उम्र कैद की सजा भी हुई है. फिर भी यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के थाना 39 क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपनी बेटी के साथ डिजिटल रेप होने को लेकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची नोएडा सेक्टर 37 के एक स्कूल में पढ़ती है और और उसकी उम्र महज 4 साल है. बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल के बाथरूम में एक युवक ने उनकी बेटी के साथ डिजिटल रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.
महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया यह घटना 7 सितंबर की है. बच्ची नोएडा के सेक्टर 30 में अपने परिवारों के साथ रहती है और एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. डिजिटल रेप के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत यह मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बीते 7 सितंबर को बच्ची के साथ स्कूल में डिजिटल रेप किया गया, लेकिन बच्ची ने तब उस बारे में घरवालों को कुछ भी नहीं बताया. कई दिन बीत जाने के बाद उसने घरवालों को बताया कि उसके साथ स्कूल में क्या हुआ था? दरअसल बच्ची ने अपने शरीर पर खुजली होने की शिकायत की थी, उसके बाद जब वह डॉक्टर के पास गई तो वहां उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
'सीसीटीवी में स्कूल के बाथरूम में जाती दिखी बच्ची'
बच्ची की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने 7 सितंबर की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. इस मामले में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि 7 और 8 तारीख की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. 7 सितंबर को बच्ची स्कूल के बाथरूम में जाती नजर आ रही है, लेकिन कुछ देर बाद वो बाहर आ जाती है. सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ कोई नजर नहीं आया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बच्ची की मां कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. चारों टीमें जांच में जुटी हुई हैं.
क्या है डिजिटल रेप?
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से नोएडा में डिजिटल रेप के कई मामले सामने आए हैं. अगर डिजिटल रेप के मतलब को समझे तो इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं होता है कि यौन उत्पीड़न इंटरनेट के जरिए किया गया है. बल्कि डिजिटल दो शब्दों को जोड़कर बनाया गया है, जिसमें डिजिट और रेप दोनों शामिल हैं. अंग्रेजी के डिक्शनरी के हिसाब से डिजिट का मतलब उंगली, अंगूठा और पैर की उंगली को कहा जाता है. इसका मतलब है कि कोई भी शख्स अगर किसी भी महिला की सहमति के बिना उसके प्राइवेट पार्ट को उंगली-अंगूठे से टच करता है, तो यह डिजिटल रेप कहलाता है.
अकबर अली को हुई है उम्रकैद की सजा
आपको बता दें कि नोएडा में कुछ दिनों पहले ही डिजिटल रेप के एक आरोपी को उम्र कैद की सजा हुई थी. 65 साल के आरोपी अकबर अली ने साल 2019 में एक 3 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया था. उसने बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने पास बुलाया था. इस मामले में अब जाकर अकबर अली को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Case: 'आने वाली पीढ़ियों की रूह कांप उठेगी', लखीमपुर कांड पर ब्रजेश पाठक बोले- फास्ट ट्रैक जाएगा केस