Noida Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के नोएडा(Noida) में बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे दर्जनों लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा कई पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट की. पुलिस ने मामले में करीब 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इसकी जनकारी दी.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार की घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सनी नामक आरोपी को बृहस्पतिवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सनी को छुड़ाने के लिए बजरंग दल के नेता गंगा के नेतृत्व में 50-60 लोग थाना सेक्टर 39 पहुंचे और इन लोगों ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया. 


बजरंग दल और पुलिस के बीच हुई हाथापाई


उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने इन्हे रोकना चाहा तो इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि प्रतीक, पुनीत,पंकज सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई.अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक सुनील शर्मा की शिकायत पर गंगा सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जेवर में बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार


इससे पहले नोएडा में ही युवती को बंधक बनाकर उसके साथ कथित  तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार किया है. जेवर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के चिरोली गांव में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती को भूषण नामक आरोपी ने बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया था.


उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी भूषण को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़े-


Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मंदिर ने कहा- विवादित संपत्ति पर नहीं लागू होता वक्फ कानून


Bareilly Love Jihad Case: धर्म छुपाकर नाबालिग के साथ किया रेप, आपत्तिजनक क्लिप भी बनाई, पुलिस ने धरा