Noida Police News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam budh Nagar) जिले में पुलिस और शराबी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. एक मामला दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां 15 मई दिन रविवार की रात झालड़ा गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. जिसमे पुलिस ने आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की. दरअसल, यह दो अलग-अलग मामले है. जिसमें  पुलिस ने शराब के नशे में अभद्रता करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. और दूसरे मामले में जांच जारी है.


वहीं दूसरी तरफ नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला है, जहां एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई.आरोपी को पीआरवी के कर्मचारी के साथ सरकारी काम में बाधा और अभद्रता के मामले में गिरफ्तार किया गया.और उसके साथ ही उसकी जीप थार को भी सीज कर दिया गया है.


नशे में धुत था आरोपी
बिसरख थाने में पीआरवी कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता के मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया की टीएच एवन्यूगौर सिटी में रहने वाले अरुज नाम के एक शख्स ने एक कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की. मारपीट करने वाला नशे में धुत था.


दरअसल कॉन्स्टेबल किसी शिकायत के मामले में जांच करने गया था. इस दौरान इसके साथ अभद्रता की गई. जिसके बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. और पुलिस ने आरोपी को चार मूर्ति के पास गिरफ्तार किया.


वहीं दूसरे मामले दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां 15 मई की रात झालड़ा गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली. और जांच में जुट गई है. दरअसल इस मामले में नशे में धुत आधा दर्जन लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की.


पंकज कुमार ने बताया की 15 मई की रात को दनकौर थाने के एक कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड महिला की शिकायत पर झालड़ा गांव जांच करने पहुंचे थे. लेकिन जब पुलिसकर्मी जांच करने पहुंचे तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गया और पुलिस कर्मियों के रोकने पर उन लोगों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: क्या लखनऊ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी? सीएम योगी के इस ट्वीट से मिले संकेत


UP Politics: खतरे में पड़ी बीजेपी विधायक राम फेरन की सदस्यता, झूठा हलफनामा देने के आरोप में हाईकोर्ट ने किया तलब