Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida) सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-132 की एक सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर से कथित तौर पर शादी (Marriage) के लिए लड़की दिखाने के नाम पर करीब 1.24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नोएडा सेक्टर-126 थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-132 स्थित एटीएस सोसाइटी में रहने वाले व पेशे से इंजीनियर दिग्विजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने शादी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था.


कुमार ने शिकायत के हवाले से बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सिंह से संपर्क किया और उसने पांच लड़कियों की तस्वीर भेजी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने लड़कियों से मुलाकात कराने की बात कही और लड़कियों के लिए परिजनों सहित रुकने की व्यवस्था करने हेतु पीड़ित से रुपये मांगे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त व्यक्ति के खाते में 1,24,200 रुपये हस्तांतरित किए जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ. उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर कथित तौर पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गौतमबुद्ध नगर जिले से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.


UP Politics: अखिलेश यादव ने परिवार के इस दिग्गज को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से क्यों रखा दूर, क्या है प्लान?


पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली एक युवती ने थाना सेक्टर 126 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उससे लाखों रुपये की ठगी की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दीपक और राजेश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि गिरोह का कथित सरगना यशवंत चौबे फरार चल रहा था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक चौबे की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को चौबे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.