Noida News: नोएडा में एक मजदूर की करंट लगने से हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
नोएडा में फेस-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो में करंट लगकर मौत होने की खबर सामने आई है, पुलिस अधिकारी के मुताबिक कंपनी में निर्माण कार्य के दौरान हुई घटना.
Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में फेस-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो में करंट लगकर मौत होने की घटना सामने आई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा स्थित इस कंपनी में निर्माण कार्य के दौरान लेंटर तोड़ रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने
फेस-वन थाने के थानाध्यक्ष वीरेश पाल गिरी के मुताबिक, सेक्टर-दो स्थित एक कंपनी में निर्माण कार्य चल रहा था, जहां शंकर अराव (उम्र 30) नाम का मजदूर लेंटर तोड़ने के काम में जुटा था. उन्होंने बताया कि छत का लेंटर तोड़ते समय बिजली का झटका लगने से शंकर की मौत हो गई. थाना प्रभारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी.
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
आपको बता दें इससे पहले नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोटपुर कॉलनी में मुकेश दास की भी करेंट लगने से मौत हो चुकी है. वह नोेएडा में अपने परिवार के साथ रहते थे.
इसे भी पढ़ें :-
Noida Accident News: नोएडा में कार चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत, पुलिस ने बताई ये बात