Ravi Kana & Kajal Jha Arrested: नोएडा पुलिस द्वारा कई मामलों में वांछित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भगोड़े कुख्यात अपराधी रवि नागर उर्फ रवि काणा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि थाईलैंड के अधिकारियों ने नागर के साथ उसकी प्रेमिका काजल झा को भी हिरासत में ले लिया है.
नागर और झा को थाईलैंड में पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गौतमबुद्ध नगर पुलिस इंटरपोल और थाईलैंड के अधिकारियों के संपर्क में है. इस साल जनवरी में नागर के देश से भागने के संदेह में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था.’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को यहां उनके खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई के लिए उचित कानूनी कार्यवाही के बाद नोएडा वापस लाया जाएगा.
रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ 500 पन्नों की चार्जशीट नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में दाखिल की है. नोएडा पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करते हुए रवि काना को काले कारोबार का सरगना बताया है. इसके अलावा काजल झा को काले कारोबार में बराबर का हिस्सेदार बताया गया है. पुलिस ने काले कारोबार का पूरा चिट्ठा कोर्ट के सामने पेश किया है.
कौन है रवि काणा?
गौरतलब है कि रवि काना ग्रेटर नोएडा के दादूपुर के हरेंद्र प्रधान का छोटा भाई है. हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में गैंगस्टर सुंदर भाटी ने करवाई थी. हरेंद्र नागर हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है. हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया.
हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी और सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी. सुरक्षा मिलने के बाद रवि ने इसका दुरुपयोग किया.
रवि काना ने तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था. रवि के अलावा उसकी भाभी यानी हरेंद्र नागर की पत्नी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली. हालांकि, रेप का मुकदमा दर्ज होने से करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई थी.
स्क्रैप माफिया रवि काना ने पुलिस सुरक्षा में रहते हुए काफी बड़े अपराध किए. इस समय रवि के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं. 10 मुकदमे दर्ज होने तक रवि काना बाहुबली बनकर घूमता रहा. 11वां मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना के बुरे दिन शुरू हो गए. (IANS और पीटीआई इनपुट के साथ)