Noida Crime News: नोएडा(Noida) में सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के जंगल में 10 वर्षीय मासूम का शव मिलने सनसनी फैल गई. खेड़ा कॉलोनी का रहने वाला दस वर्षीय मासूम हर्ष उर्फ कान्हा पुत्र अजीत सिंह तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने सेक्टर 24 के थाना में गुमुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. तीन दिनों के बाद मासूम का शव जंगल में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया.
तीन दिनों से लापता था मासूम, धारदार हथियार की हत्या
सेक्टर 24 के थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी का 10 वर्षीय बच्चा हर्ष उर्फ कान्हा (पुत्र अजीत सिंह) तीन दिनों से लापता था और इस मामले में उसके पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना खोड़ा पुलिस ने आज उसके मौसी के बेटे सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व हर्ष को बहला-फुसलाकर नोएडा ले गए. सेक्टर 54 के जंगल में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को बोरे में बंद करके जमीन में गाड़ दिया.
मौसा ने किया मासूम को अगवा, कर दी हत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि खोड़ा पुलिस की सूचना पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के जंगल से शव को बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी नशे के आदी हैं. उन्होंने फिरौती के रूप में रकम वसूलने की नीयत से बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या की थी.
यह भी पढ़े