Noida Crime News: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार व अन्य राज्यों में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर व अवैध तमंचे दिखाकर और डराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे, 3 जिन्दा कारतूस, फर्जी नम्बर प्लेट वाली एक कार और 2 वॉकी टॉकी मोबाइल नुमा, पीले लिफाफे व रबड़ और गोंद बरामद किया है.
थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा लिफाफा गैंग के प्रेम सागर, कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर और रोशन को थाना क्षेत्र के शनि मंदिर सेक्टर-14ए, गौशाला के गेट के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों द्वारा गोरखपुर में भी एयरपोर्ट पर इसी तरह एक व्यक्ति को कार में बैठाकर घटना को अंजाम दिया गया था. 24 फरवरी को इस मामले में थाना कैन्ट गोरखपुर में मामला दर्ज करवाया गया था.
हैरान करने वाला है ठगी का तरीका
पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लेते हैं और स्वयं को पुलिस व क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने पास रखे लिफाफों में उनसे पैसे, आभूषण, एटीएम सभी सामान को रखवा लेते हैं. अपने पास रखे वॉकी/टॉकी मोबाइल नुमा से पुलिस के आरटी सेट की रिकॉर्ड की हुई आवाज को पकड़े हुये व्यक्ति को सुनाते हैं, जिससे उस व्यक्ति को यह विश्वास हो जाये कि ये लोग पुलिस की क्राईम ब्रांच के अधिकारी हैं.
Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया
अगर कोई व्यक्ति विरोध करता है तो अवैध तमंचे से उसको डरा कर रुपए और सामान लूट कर दूर सुनसान जगह पर उतार देते हैं. सभी आरोपी पूरे एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ व अन्य राज्यों में भी घटनाएं करते हैं. अब तक इनके द्वारा हजारों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. उक्त बदमाश इसी तरह की घटना करने नोएडा आये थे, जिन्हे थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इनका गैंग लीडर गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर उपरोक्त है जो इस गैंग को संचालित करता है.