Noida: लाखों की लूट में 25 हजार का वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर चलाई गोली
नोएडा में पुलिस ने बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश दारोगा की पिस्टल छीनकर भागते हुए पुलिसपार्टी पर फायरिंग करने लगा तभी जबाबी फायरिंग में वो घायल हो गया.
Noida Crime News: नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस व कैश एजेंट के साथ हुई लूट में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से पुलिस ने 53000 रूपये नगद व एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस, एक तमंचा सहित दो जिंदा करयूस बरामद किए हैं. बदमाश दारोगा की पिस्टल छीनकर भागते हुए पुलिसपार्टी पर फायरिंग करने लगा तभी जबाबी फायरिंग में इस बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दअरसल बीते 11 अप्रैल को को थाना फेस-2 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी सेक्टर-88, गेट नंबर 4 के पास से दिन दहाड़े दो मोटरसाईकिलों से आये 4 बदमाशों द्वारा मण्डी के दुकानदारों के कलेक्शन के रुपये लूटकर फरार हो गए. जांच में सामने आया सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर आदि के आधार पर घटना को रेकी करने के बाद अंजाम दिया गया था. इस डकैती के अपराध का गैंग लीडर कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी निवासी ग्राम बडागांव थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ हाल पता साई बाबा मन्दिर के पास ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर वांछित एवं फरार चल रहा था.
दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था बदमाश
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद शनिवार को देर शाम ककराला पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से लूट के 53000 रूपये नगद व हिस्से के प्राप्त रुपयों से खरीदी गयी एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस, एक तमंचा सहित 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया. कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी ने घटना जुर्म स्वीकारते हुए लूटे गये बैंग को चलकर बरामद करने के लिए बताया.
बरामदगी के दौरान कृष्ण अचानक उपनिरीक्षक शाकिर खान की सरकारी पिस्टल छीनकर भागते समय पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया. जिसके बाद जबाबी फायरिंग में इसके पैर में गोली लगी और ये घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: