Noida News: सावधान! पहले व्हाट्सऐप कॉल के जरिए शख्स की बनाई अश्लील वीडियो, फिर ठगे 2.5 लाख रुपए
Noida Cyber Crime: प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदीने बताया कि इंडियन ऑयल से सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले उनकी अश्लील वीडियो बनाई गई और फिर उनसे ठगी की गई.
Noida News: नोएडा (Noida) के जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के सेक्टर-62 स्थित इंडियन ऑयल अपार्टमेंट (Indian Oil Apartment) में रहने वाले 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी की अश्लील वीडियो बनाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2,55,680 रुपये ऐंठ लिये. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी (Vivek Trivedi) ने बताया कि इंडियन ऑयल से सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल आया और जैसे ही उन्होंने फोन उठाया दूसरी तरफ से फोन करने वाली महिला निर्वस्त्र हो गई और साइबर ठगों ने उनसे ढाई लाख से ज्यादा रुपए ठग लिए. इसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला नोएडा के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के सेक्टर-62 का है, जहां इंडियन ऑयल अपार्टमेंट में रहने वाले 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी की पहले अश्लील वीडियो बनाई गई और इसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारी से ढ़ाई लाख से ज्यादा भी ऐंठ लिए गए. सेवानिवृत्त अधिकारी को पहले अनजाने नंबर से व्हाट्सऐप पर कॉल आया, जैसे ही उसने फोन उठाया तो सामने महिला निर्वस्त्र हो गई. जिसके बाद साइबर ठगों ने पैसे की मांग की और 2,55,680 रुपये ऐंठ लिये.
प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, जब तक वह कुछ समझ पाते, साइबर ठगों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली. साइबर ठगों ने पीड़ित से 2,55,680 रुपये ले लिये. थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जब साइबर ठगों ने और पैसे की मांग की तो पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें:-