Noida Cyber Crime Fraud: नोएडा में लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 49 में रहने वाली महिला डॉक्टर से जालसाजों ने 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके उसके खाते से 1 करोड़ 30 लाख रुपये ठगे. महिला डॉक्टर पर अनजान नंबर से फोन आता है कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और उसमें अवैध दस्तावेज और 5 किलो ड्रग्स बरामद हुआ है. ऐसे में आपको हम डिजिटल अरेस्ट करते हैं, या तो आपको मुंबई आना पड़ेगा, ऐसे में सामने बैठे जालसाज अपने आप को मुंबई पुलिस कमिश्नर बताता है और कहता है कि हम आपको स्काइप लिंक भेजते हैं और आप वीडियो लिंक से जुड़िए और हमारे सवालों का जवाब दीजिए.


तकरीबन 5 दिनों तक लगातार वह स्काइप वीडियो से जुड़ी रहती हैं. सोते वक्त भी वह स्काइप वीडियो बंद नहीं करते और इन 5 दिनों में  महिला डॉक्टर के खातों से एक करोड़ 30 लख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं और बाद में अपना फोन नंबर बंद कर देते हैं. उसके बाद महिला साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराती है.


महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने बनाया शिकार 


दरअसल नोएडा की एक महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किया और पैसे ऐंठ लिए. जिसके बाद महिला पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


पार्सल में ड्रग्स का डर दिखाकर ऐंठे पैसे 


साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को कॉल कर के बताया कि आपका एक पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. ठगों ने महिला को डराने के लिए बताया कि आपके पार्सल में से अवैध दस्तावेज और पांच किलो ड्रग्स बरामद हुआ है. ऐसे में हम आपको डिजिटल अरेस्ट करते हैं. ऐसे में ठगों ने महिला का पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर के रखा और इस दौरान उसके खाते से एक करोड़ और तीस लाख रुपये उड़ा लिए.


ये भी पढ़ें: Basti News: शराबी बेटों ने अपने माता-पिता को किया बेघर, बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई मदद की गुहार