नोएडा: कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर ठगी के बाबत गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने अलर्ट जारी किया है. अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है. उन्होंने बताया कि साइबर सेल को कई ऐसी शिकायतें मिली है, जिसमें साइबर ठग अपने आप को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और कोविड-19 का टीका लगाने के लिए पंजीकरण कराने के नाम पर ई-मेल, आधार संख्या आदि की जानकारी मांग रहे हैं.
अग्रवाल ने बताया कि कथित साइबर ठग लोगों से कहते हैं कि पंजीकरण के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा, आप उसे हमें बता दें, ताकि आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सके. उन्होंने बताया कि जैसे ही लोगों द्वारा ओटीपी बताया जाता है, साइबर अपराधी लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की है, कि इस तरह के ठगों के झांसे में ना आएं और अपनी कोई भी जानकारी उन्हें ना दें, अगर कोई इस तरह का फोन करता है, तो पुलिस को सूचित करें.
नोएडा में दो लोग हुए साइबर ठगी के शिकार
नोएडा में दो लोगों ने पुलिस में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाले अरुण कुमार ने थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि फोन पर एक कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने उनके खाते से तीन बार में करीब 18,000 हजार रुपए निकाल लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह की शिकायत हरौला गांव में रहने वाली सृष्टि राय ने दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 15,000 रूपए निकाल लिए. उन्होंने बताया कि पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
नोएडा में कोरोना वायरस के 29 नए मामले
जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 47 मरीजों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों में 402 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. डॉ. दोहरे ने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस के 24,974 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 24,482 को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक 6,26,580 लोगों के नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
चोरी हुई कार का इस्तेमाल करता पाया गया पुलिस अधिकारी, ऐसे हुआ खुलासा
साल 2020 में डकैती, लूट और हत्या के मामलों में आई कमी, यूपी पुलिस ने जारी किए आंकड़ें