Twin Tower demolition: ट्विन टावर गिराए जाने के दिन इन सड़कों का करना होगा इस्तेमाल, इन रास्तों पर गए तो लौटना पडे़गा वापस
Supertech Twin Tower: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन रहेगा, यह 28 अगस्त दोपहर 2:15 बजे से ध्वस्तीकरण के बाद धूल का गुबार शांत होने तक रहेगा.
Noida News: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण (Twin Tower demolition) में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 28 अगस्त दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर को गिरा दिया जाएगा. इसे गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग कुछ सेकंड में 32 मंजिला ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को ब्लास्ट के लिए जरिए जमींदोज कर देगी. एक ओर जहां ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के मद्देनजर वहां आसपास कि सोसाइटी और टावर में रह रहे लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं वहीं ट्रैफिक पुलिस (Noida traffic police) ने भी ब्लास्ट वाले दिन आमजन की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कुछ मार्गों पर एंट्री बैन कर दी है, कुछ मार्गों का डायवर्जन किया जाएगा जिससे लोगों को इस ध्वस्तीकरण से तकलीफ न हो और उनकी सुरक्षा बनी रहे.
कौन से मार्गों पर एंट्री रहेगी बैन?
28 अगस्त को सुबह 7 बजे से जब तक ध्वस्तीकरण खत्म नहीं होता और एसिफिस इंजीनियरिंग कि ओर से नोएडा ट्रैफिक और पुलिस विभाग को हरी झंडी नहीं मिलती तब तक एटीएस तिराहा से गेझा फल, सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर डबल मार्ग और सर्विस रोड, श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग, श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर और सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर बंद रहेगा. यह सभी मार्ग सुबह 7 बजे से ध्वस्तीकरण की समाप्ति तक बंद रहेंगे.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा मुकदमा
ट्रैफिक विभाग के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन रहेगा, यह डायवर्जन 28 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे से ध्वस्तीकरण के बाद धूल का गुबार शांत होने तक रहेगा. इस दौरान एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
1. नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा, यह वाहन सिटी सेंटर से सेक्टर 71 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
2. नोएडा से ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा, यह वाहन एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर 60 से सेक्टर 71 होते हुए जा सकते हैं.
3. इसके अलावा नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूरी तरह बन्द किया जायेगा, यहां से वाहनों को गेझा तिराहा, फेस-2 होकर जाना होगा.
4. अगर ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों कि बात करें तो इन्हे परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा, वाहन सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 या बिसरख, किसान चौक होकर जा सकेंगे.
5. यमुना एक्सप्रेस-वे ,ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाईंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा, यह वाहन परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 या बिसरख, किसान चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
6. यमुना एक्सप्रेस-वे से ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड सेक्टर 132 के सामने पूरी तरह बन्द किया जायेगा. यहां से वाहन सेक्टर 132 के अन्दर से होकर पुस्ता रोड से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
इसके अलावा शहर में ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दिन और भी जगह डाइवर्जन किया जाएगा. यह डाइवर्जन सुबह 7 बजे से लेकर ब्लास्ट के बाद स्थिति समान्य होने तक रहेगा.
1-एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले वाहनों को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
2- एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले वाहनों को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
3- सेक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से सेक्टर 92 की ओर जाने वाले वाहनों को सैक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
4- हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सैक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 105 और सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
5- सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का इस्तेमाल कर सेक्टर 132 की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
6- सेक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था?
मीडिया कवरेज के लिए अगर ओवी वैन पार्किंग करनी हो तो उसके लिए फरीदाबाद फ्लाई ओवर के नीचे और सेक्टर 128 से 93 की ओर उतरने वाले फरीदाबाद फ्लाई ओवर लूप के बराबर में ग्राउण्ड में व्यवस्था कि जाएगी. इसके अलावा मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज रेड लाईट के कोने पर सेक्टर 108 की ओर होगी. इसके अलावा पुलिस और अधिकारियों के लिए सेक्टर 132 सर्विस रोड पर कांच वाली बिल्डिंग में पार्किंग कि व्यवस्था होगी.
रिजर्व और इमर्जेंन्सी पार्किंग सेक्टर 108 के पास खाली ग्राउण्ड में रहेगी. फायर सर्विस और एम्बुलेन्स वाहन सेक्टर 93 एल्डिको चौक और श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 चौक पर रहेंगे. टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग और नया बस अडडा सेक्टर 82 में पार्क कर सकते हैं.