Noida News: अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 महीनों से नोएडा के किसान प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन जब किसान और प्राधिकरण के बीच बात नहीं बनी तो किसान पिछले 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. यही वजह है कि कई किसानों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन किसान नेता सुखबीर खलीफा अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है. डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है लेकिन उनका कहना है कि या तो समाधान होगा या फिर उनकी समाधि बनेगी.


आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखबीर खलीफा से एबीपी गंगा ने खास बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार वह अस्पताल जाकर अपना इलाज क्यों नहीं करा रहे हैं, जबकि उनकी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि प्राधिकरण जब तक उनकी मांगों को मान नहीं लेता वह यहां से हटने वाले नहीं हैं, चाहे उनकी जान ही क्यों ना चली जाए.


डॉक्टरों ने कही ये बात


वहीं, सुखबीर खलीफा का इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत खराब होती जा रही है. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द भोजन ग्रहण करना होगा नहीं तो उनकी हालत और बिगड़ सकती है. लेकिन सुखबीर खलीफा ने साफ कह दिया कि वह अन्न का एक दाना नहीं खाएंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती. डॉक्टरों का कहना है कि जल्द से जल्द इन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. अगर वह नहीं मिला तो आगे स्थिति बेहद नाजुक हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


राकेश टिकैत का एलान- किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जा सकता है, जानिए- कब ऐसा किए जाने की बात कही गई है


UP Election 2022: चुनाव से पहले अपना दल ने उठाया पिछड़ी जातियों का मुद्दा, ओबीसी के लिए क्या-क्या चाहती हैं अनुप्रिया पटेल