नोएडा प्राधिकरण ने काटा जीआईपी मॉल का पानी और सीवर कनेक्शन, जानिए क्या है वजह
नोएडा विकास प्राधिकरण जीआईपी मॉल का पानी और सीवर कनेक्शन काट दिया है। जीआईपी मॉल के प्रबंधन पर प्राधिकरण का जल एवं सीवर शुल्क के तौर 14.45 करोड़ रुपये की रकम का बकाया है।
![नोएडा प्राधिकरण ने काटा जीआईपी मॉल का पानी और सीवर कनेक्शन, जानिए क्या है वजह noida development authority cuts water and sever connection of GIP mall नोएडा प्राधिकरण ने काटा जीआईपी मॉल का पानी और सीवर कनेक्शन, जानिए क्या है वजह](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/29165012/GIP-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल का पानी और सीवर का कनेक्शन काट दिया है। प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग ने ये कार्रवाई की है। जल विभाग के उप महाप्रबंधक बी एम पोखरियाल ने बताया कि जीआईपी मॉल के प्रबंधन पर प्राधिकरण का जल एवं सीवर शुल्क के तौर 14.45 करोड़ रुपये की रकम का बकाया है।उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी मॉल के लोगों ने बिजली, पानी और सीवर का बिल जमा नहीं कराया, जिसकी वजह से आज कनेक्शन काट दिया गया है।
अधिकारी ने आगे बताया कि जीआईपी मॉल के ऊपर विज्ञापन लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई अनुमति के एवज में करीब 6 करोड़ की फीस मॉल के प्रबंधन पर बकाया है। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी मॉल की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने रिकवरी के लिए आज आरसी जारी किया है। जीआईपी मॉल के पानी व सीवर का कनेक्शन कटने की वजह मॉल में अपना व्यापार करने वाले दुकानदारों की आफत आ गई है और उनका कहना है कि सभी दुकानदार समय से मॉल प्रबंधन को मेंटेनेंस दे रहे हैं, लेकिन ये लोग सरकारी विभागों का देय जमा नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी करोड़ों का बिल बकाया होने की वजह से बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)