एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida News: बारिश में होने वाली बीमारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार
Noida News: एक तरफ कोरोना के केस और दूसरी तरफ बदलते मौसम से होने वाली बीमारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है.
Noida: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid 19) के मामले बढ़ने लगे हैं, वहीं खास तौर पर दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुई है. बढ़ते मामलों ने एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ाई हुई है, वहीं मानसून (Monsoon) भी लोगों पर अलग-अलग रोगों का सितम ढाने लगा है. मानसून में कई जगह पानी इकट्ठा होने से मलेरिया (Malaria), डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) जैसे रोग मच्छरों के काटने से तेजी से फैलने लगते हैं. ऐसे प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने की ये तैयारी
गौतमबुद्धनगर जिले के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी समय में बुखार के रोगियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, इसलिए जनपद स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें आरआरटी रैपिड रिस्पॉन्स टीम सदस्यों की नियुक्ति की गई है. ये सभी आरआरटी बुखार रोगियों की संख्या ज्यादा होने की दशा और ऐसे क्षेत्र जहां मलेरिया फैल चुका हो या फैलने कि संभावना ज्यादा हो वहां तत्काल अपना काम करेंगे और इसकी सूचना जिला मलेरिया अधिकारी को देंगे. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में बुखार के रोगियों की बढ़ने कि संभावना ज्यादा होती है.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के केस
वहीं अगर जिले में कोरोना संक्रमण की बात करें तो बीते 24 घंटे में जिले में 66 लोगों में कोरोना संक्रमण कि पुष्टि हुई है, वहीं 92 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए है, किसी भी मरीज ने इससे अपनी जान नही गवाई है इसके साथ जिले में कोरोना के 395 एक्टिव मामले है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement