नोएडा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई जिलाधिकारियों से वर्चुअल संवाद स्थापित कर उनसे उनके जिले में कोरोना की स्थिति जानी. साथ ही पीएम मोदी ने तीसरी वेव को लेकर तैयार रहने की हिदायत भी दी. वर्चुअल संवाद में गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई शामिल थे. गौतम बुध नगर के डीएम से एबीपी गंगा के संवाददाता बलराम पांडेय ने खास बातचीत कर ये जानने की कोशिश की कि आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला अधिकारियों से क्या संवाद किया और उन्हें महामारी से निपटने के लिए क्या दिशा निर्देश दिए हैं.


नियमों का पालन करें लोग 
नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि पीएम मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए नियमों का पालन सख्ती से कराए जाने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के दौरान कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करे साथ ही तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें. जिससे जिस तरह से दूसरी वेव में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हुई हैं वैसी स्थित तीसरी वेव में देखने को ना मिले. 


तीसरी लहर को लेकर रहना होगा तैयार 
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि तीसरी वेव को लेकर हमें तैयारी अभी से ही शुरू करनी होगी. बच्चों के लिए विशेष तौर पर हॉस्पिटल की तैयारी की जाए, साथ ही आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर पर काम किया जाए. पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के दौरान कहा कि तैयारी के साथ ही महामारी से चल रही लड़ाई में कामयाबी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें 


UP Coronavirus: यूपी में अब घटने लगा है कोरोना का संक्रमण, रिकवरी रेट 91 फीसदी के पार