नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शानदार पहल की है. सुहास एलवाई ने गुरुवार को ऐसे कोरोना योद्धाओं के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में कॉफी पी और उनका उत्साह बढ़ाया.
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्लाज्मा दान करने वालों का उत्साह बढ़ाने और कोरोना वायरस को हराने वाले अन्य लोगों को प्लाज्मा दान करने को लेकर उन्हें प्रेरित करने के लिए एक पहल की है. जिलाधिकारी ने ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में 6 प्लाज्मा दानदाताओं के साथ कॉफी के साथ की गई.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीज दें प्लाज्मा : डीएम
डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, उन्हें आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके.
ये भी पढें: