Noida Flood: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिंडन नदीं (Hindon River) के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के कई इलाकों में पानी भर गया है. मंगलवार (25 जुलाई) को भी नोएडा में भारी बारिश हुई. भारी बारिश और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में लगभग पांच सौ से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गई.
दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के कई इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश से यहां के लोगों के तेज गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. भारी बारिश और हिंडन नदी में आई बाढ़ के कारण नोएडा के कई इलाकों जलजमाव हो गया. ये नोएडा ईको-टेक क्षेत्र के लोगों के लिए कहर बन गया, इस जलजमाव में लगभग 500 से अधिक गाड़ियां पानी तैरती हुई नजर आई. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
ओवर फ्लो के कारण फ्लैट में भरा पानी
बारिश के कारण नोएडा में कई जगह सीवर बैक मारने लगे, जिससे कई जगहों पर पानी बाहर निकलने के बजाय घरों में भरने लगा. ऐसी स्थिति नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी सोसायटी में भी देखने को मिली, जहां बारिश की वजह से सीवर सिस्टम ओवर फ्लो हो रहा है, जिससे पानी बाहर निकलने के ओवर फ्लो होकर फ्लैटों और घरों के अंदर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नोएडा के कई सोसायटी के बेसमेंट में भरा पानी
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक तेज बारिश के कारण नोएडा एक्सटेंशन के कई सोसायटीज और सड़कों पर जलजमाव हो गया. इस दौरान गौर सिटी पार्ट- 1 और 2 के अलावा, इको विलेज और गैलेक्सी सोसायटी कैंपस और बेसमेंट में पानी जमा हो गया. इससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए. बारिश रूकने के कुछ देर बाद ये पानी निकलना शुरू हो गया.