Twin Tower Demolition: हरी झंडी मिलने के बाद अपने घर लौटने लगे आसपास की सोसायटी के लोग, आज ही गिरा था ट्विन टावर
उत्तर प्रदेश में नोएडा के ट्विन टावर को गिराए जाने के कारण आसपास की बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था. अब अथॉरिटी ने उन्हें वापस लौटने की इजाजत दे दी है.
UP News: नोएडा ट्विन टावर (Twin Tower) को गिराने का काम पूरा होने के बाद आसपास की उन सोसाइटी के लोगों को वापस लौटने की इजाजत मिल गई है, जिन्होंने एहतियातन अपने घर खाली कर दिए थे. निरीक्षण करने के बाद नोएडा प्रशासन (Noida Administration) ने सभी रहवासियों को वापस लौटने के लिए कह दिया है. ट्विन टावर को गिराने का ऑपरेशन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.
अपना घर देखने पहुंचने लगे लोग
वहीं अब ध्वस्तीकरण साइट के आसपास बनी इमारतें, जिन्हें एहतियात के तौर पर खाली कराया गया था, उनमें रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों में लौटने के लिए नोएडा प्रशासन और ब्लास्ट कंपनी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. सोसाइटी से जुड़े संबंधित लोगों को इसकी सूचना पहुंचा दी गई है. कुछ रहवासी अपने फ्लैट को देखने पहुंचने भी लगे हैं. ट्विन टावर से सटी सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को पूरी तरह से खाली करवाया गया था.
Hamirpur News: अपहरण कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े, चार बदमाश फरार
ATS विलेज की बाउंड्री वॉल हुई क्षतिग्रस्त
अब रहवासियों ने वापस अपने घर लौटना शुरू कर दिया है. कुछ लोग अपने फ्लैट देखने पहुंच भी गए हैं, तो वहीं कुछ रहवासी देर रात या फिर कल तक अपने घरों में वापस लौटेंगे. दरअसल प्रशासन ने ब्लास्ट के बाद पहले आसपास की इमारतों में निरीक्षण किया और फिर रहवासियों को वापस लौटने की इजाजत दे दी. वहीं दूसरी तरफ नोएडा प्रशासन ने बताया कि पूरी प्रक्रिया में एटीएस विलेज की करीब 10 मीटर बाउंड्री दीवार क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा. वहीं कुछ खिड़कियों के कांच टूटने की जानकारी भी मिली है. जानकारी के मुताबिक एमराल्ड कोर्ट इमारत को ब्लास्ट की इस प्रक्रिया में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें -
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन