(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा: ईएसआई हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ ने किया विरोध-प्रदर्शन, तीन महीने से नहीं मिली है सैलरी
नोएडा के ईएसआई हॉस्पिटल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने धरना- प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है.
नोएडा, बलराम पांडेय: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के दौरान जहां स्वास्थ्यकर्मी करोना योद्धा बनकर युद्धस्तर पर दिन-रात काम कर रहा है. उनके सम्मान में फूल बरसाए जा रहे हैं. आज वही स्वास्थ्यकर्मी अपनी सैलरी नहीं मिलने पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. नोएडा की ईएसआई हॉस्पिटल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ सैलरी ने मिलने से परेशान है.
उनका कहना है कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्हें मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन जैसा कदम उठाना पड़ा है. नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के परिसर में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना-प्रदर्शन दिया.
इनका कहना है कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है और सेलरी मांगने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है. करीब 120 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी एजेंसी के माध्यम से सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में काम करते हैं. पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन और एजेंसी पर आरोप लगाया कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे जीवनयापन में दिक्कत आ रही है. प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए, जिससे मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
हरिद्वार: समय पर नहीं पहुंची डॉक्टर, नर्सों ने ही कर दिया गर्भवती का ऑपरेशन, नवजात की हुई मौत