UP News: नोएडा (Noida) सेक्टर-39 के गार्डन गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall) में एक युवक को बाउंसरों ने इतना मारा की अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. इसके बाद गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस रद्द कर दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में आबकारी विभाग, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने एक संयुक्त फैसला लिया है. जिसके तहत अब सभी बार मालिकों को अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन करना होगा. इसके साथ ही अब किसी भी बार, होटल, रेस्टोरेंट में बाउंसर नहीं रखे जाएंगे. ऐसे में अब जब बार जाएंगे, वहां आपको बाउंसर नजर नहीं आएंगे.


अब नजर नहीं आएंगे बाउंसर
25 अप्रैल को गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में कुछ लोग अपनी ऑफिस की पार्टी में गए थे. जहां पैसों को लेकर उन लोगों का बार के स्टाफ से विवाद हो गया था. जिसके बाद ये विवाद बढ़ गया. जिसमें बार के बाउंसरों और स्टाफ ने नोएडा के रहने वाले बृजेश राय को मार-मार कर अधमरा कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में बार को बंद कर दिया और सीसीटीवी के आधार पर लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आबकारी विभाग, पुलिस कमिश्नर और जिले के डीएम सुहास एलवाई ने आदेश दिए है कि अब किसी भी बार में बाउंसरों को नही रखा जायेंगा. सभी बार होटल बार के मालिकों को यह भी निर्देश दिया है कि वह ग्राहकों से विन्नम्र व्यवहार रखें और किसी तरह का दुर्व्यवहार ना किया जाए. अगर जनपद के किसी भी बार में ऐसा होता पाया जाता है तो उस बार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


UP Politics: BSP सुप्रीमो के पलटवार पर बोले अखिलेश यादव- मैं चाहता था मायावती बनें PM, इसीलिए किया था गठबंधन


आबकारी विभाग को दे परेशानी की सूचना
वहीं इस फैसले की ज्यादा जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है. अगर किसी बार या रेस्टोरेंट में कोई व्यक्ति अव्यवस्था करता है या  कहीं मारपीट और लड़ाई जैसी कोई घटना घटने की संभावना रहती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारियों को दें. कोई भी बार या रेस्टोरेंट खुद से कोई कार्रवाई करने की कोशिश न करें. इसके साथ अभी बार मालिकों को यह भी निर्देश दिए गए है कि वो बार से जुड़े सभी कर्मचारियों की लिस्ट फोटो और आधारकार्ड 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर दो सेट में तुरंत आबकारी कार्यालय में जमा करायें. जिससे सभी कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराया जा सके.


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में टूट रहे हैं गर्मी के पुराने रिकॉर्ड, गुरुवार को हाथरस रहा सबसे गर्म, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम