Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा-ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात और जाम की समस्या को देखते हुए ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे तक वैकल्पिक मार्ग (6 लेन एलिवेटेड या 8 लेन ऑन ग्राउंड) बनाने की योजना प्रस्तावित है. 18 सितंबर को इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है. जिसके उपरान्त परियोजना के क्रियान्वयन की आगामी औपचारिकताएं पूर्ण की जाएगी, जिससे कि परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का घनत्व अत्यधिक बढ़ने के कारण जनमानस को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस वे पर लगने वाले जाम के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन से वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो रही है. भविष्य में यह और बढ़ने की सम्भावना है. उपरोक्त परिस्थितियों, वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात हेतु विद्यमान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के विकल्प के तौर पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में ओखला बैराज से हिन्डन यमुना दोआब होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे तक अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे (6 लेन एलिवेटेड अथवा 8 लेन ऑन ग्राउंड) का निर्माण किये जाने की योजना है.
अथॉरिटी ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
योजना को मूर्त रूप प्रदान करने से पूर्व उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने हेतु 18 सितंबर को प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोएडा प्राधिकरण द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है. शासन द्वारा उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने के उपरान्त परियोजना के क्रियान्वयन की आगामी औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी, जिससे कि परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके. यह एक्सप्रेसवे ओखला बैराज के पास से शुरू होकर यमुना और हिंडन के दोआब से होते हुए इस एक्सप्रेस वे को वर्तमान में संचालित यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND VS BAN: बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर? ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां