नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फार्म हाउस नशा पार्टी का अड्डा बन रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर 100 से अधिक युवक और युवतियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली-एनसीआर के युवक-युवतियां नोएडा में नशा और पूल पार्टी क्यों पसंद करते हैं और इस तरह की पार्टियों को रोकने के लिए पुलिस ने क्या मास्टर प्लान तैयार किया है एबीपी गंगा की टीम इसी बात की पड़ताल की है. 


की जाएगी सख्त कार्रवाई 
सबसे पहले एबीपी गंगा की टीम उन फार्म हाउसों पर पहुंची जहा इस तरह की पार्टियां होती हैं. इस दौरान फार्म हाउस के इलाको में पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही थी. फार्म हाउस केयर टेकर और मालिकों को पुलिस टीम हिदायत दे रही थी कि अगर किसी तरह की नशा पार्टी हुई या कराने की तैयारी की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


मुस्तैद नजर आई पुलिस 
पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर फार्म हाउस के मालिकों को हिदायत इसलिए दे रही थी क्योंकि पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक युवक-युवतियों को पार्टि करते हुए पकड़ा गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है. दिन हो या रात इन फॉर्म हाउसों में लगातार पार्टियां हो रही थी और पुलिस इन पार्टियों को रोकने के लिए छापेमारी भी करती दिखी. अब नोएडा पुलिस दिन में भी फार्म हाउसो पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रही है.


इस वजह से नोएडा है पसंदीदा जगह
पड़ताल के दौरान एबीपी गंगा की टीम ने उन युवाओं से भी बात की जो पूल पार्टी और नशा पार्टी करते हुए पकड़े गए थे. युवाओं ने कैमरे पर तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन बिना कैमरे के जब पूछा गया कि आखिर का आप लोग सबसे ज्यादा नोएडा में ही पार्टियां करना क्यों पसंद हैं तो उन्होंने कहा कि नोएडा के फार्म हाउस शहर से काफी दूर हैं, यहां पर शांति रहती है और सुरक्षा के लिए गार्ड और बाउंसर तैनात रहते हैं. उन्हें सिक्योरिटी का भी डर नहीं रहता और दिल्ली से पास में होने की वजह से उन्हें पार्टी करने और दोस्तो को पार्टी में आने में कोई दिक्कत नहीं होती. 


पुलिस का प्रयास, ना हो कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
नोएडा पुलिस की मानें तो यहां के फार्म हाफस में दिल्ली-एनसीआर के युवा पार्टी करने इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें यहां पर शांति मिलती है. साथ ही दिल्ली से नजदीक होने की वजह से उन्हें आने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में पार्टी का चलन है, इसलिए अधिकांश युवा पार्टी के लिए नोएडा को ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन, नोएडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि फार्म हाउस में नशा पार्टी ना हो और ना ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पाए. 


फार्म हाउसों को नशा पार्टी का अड्डा नहीं बनने देंगे
नोएडा पुलिस का दावा है कि नोएडा के फार्म हाउसों को नशा पार्टी का अड्डा नहीं बनने देंगे. यही वजह है कि नोएडा पुलिस औचक निरीक्षण कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई नशा पार्टी तो नहीं चल रही रही है. अगर इस तरह की कोई बात सामने आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


UP Unlock: नाइट कर्फ्यू में मिलेगी और ढील, खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट, जानें- क्या रहेंगी शर्तें