Noida Farmers Protest: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे किसान, आंदोलन को मिला अखिलेश यादव का समर्थन
वहीं किसानों के इस आंदोलन को विपक्षी दलों का समर्थन मिलने लगा है. जहां कल संजय सिंह किसानों के बीच आए थे. वहीं आज अखिलेश यादव ने भी किसान नेता सुखबीर पहलवान से बात की है.
UP News: नोएडा के किसान अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले चार महीनों से लगातार नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसानों और प्राधिकरण के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. यही वजह है कि अब किसान आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह आमरण अनशन से उठने वाले नहीं हैं. किसानों का कहना है कि अब या तो प्राधिकरण उनकी मांगों को मानेगा या फिर वह अपनी यही जान दें देंगे.
'आंदोलन को मिला अखिलेश यादव का समर्थन'
वहीं किसानों के इस आंदोलन को विपक्ष भुनाने की जुगत में है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान नेता सुखबीर पहलवान से फोन पर बात कर कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो किसानों की हर मांग वो पूरी करेंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी कल किसानों के आंदोलन में शामिल हुए थे.
'जब तक मांगे पूरी नहीं, जारी रहेगा आंदोलन'
बता दें सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में 11 किसान आमरण अनशन पर नोएडा प्राधिकरण के बाहर बैठे हुए हैं. उनके समर्थन में भारी तादात में किसान नोएडा प्राधिकरण पहुंचे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान किसान नेता सुखबीर पहलवान ने कहा कि उनके आंदोलन को जो भी समर्थन देंगा वह उसका स्वागत करते हैं. सुखबीर पहलवान ने आगे कहा कि किसानों की स्थिति यह हो गई है कि वह अपने बच्चों की नौकरी उनके उज्जवल भविष्य के लिए लड़ाई छोड़ कर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. किसानों ने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगें प्राधिकरण मान नहीं लेता तब तक वह हटने वाले नहीं है चाहे उनके प्राण ही क्यों ना चले जाएं.
ये भी पढ़ें
NOIDA News: नए साल से नोएडा का कौन सा बाजार किस दिन रहेगा बंद, जानें हर सेक्टर की डिटेल