Noida News: हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा जिलाधिकारी के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान वे डीएम चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए. हालांकि, उनकी मांगों को शासन तक भेजने का आश्वासन जब जिलाधिकारी की तरफ से मिला तो किसान वहां से उठे और क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल में बने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद किसान वहां से निकलकर नोएडा विधायक पंकज सिंह के दफ्तर के बाहर पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.


किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इस आमरण अनशन के दौरान कई किसानों की तबीयत भी खराब हो गई. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अभी भी किसान और प्राधिकरण के बीच कोई समझौते का रास्ता निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि आज हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर जिलाधिकारी आवास पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर ही बैठ गए.


जानिए किसानों ने क्या कहा


किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वह इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे और उनका आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा, चाहे उनकी जान ही क्यों ना चली जाए. किसानों ने कहा हम किसी को परेशान नहीं कर रहे हैं. हम कोई घेराव नहीं कर रहे हैं. हम तो अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के पास जा रहे हैं. लेकिन अधिकारी हैं कि हमारी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. 


किसानों ने कहा, 'आज भी हम जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे और ज्ञापन दिया. उसके बाद हमने सांसद के कानों तक अपनी मांगों की आवाज पहुंचाने के लिए उनके दफ्तर के बाहर भी पहुंचे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद हम नोएडा के विधायक पंकज सिंह के दफ्तर के बाहर पहुंचे और वहां पर भी अपनी मांगों को लेकर हमने आवाज उठाई लेकिन हमें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.'


किसान नेताओं ने कही ये बात


किसान नेताओं का कहना है कि कई दौर की बातचीत नोएडा प्राधिकरण से किसानों की हो चुकी है. लेकिन हर बार बातचीत बेनतीजा रहती है क्योंकि प्राधिकरण की नीयत साफ नहीं है. यही वजह है कि बातचीत हमेशा विफल रहती है. लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह हटने वाले नहीं हैं.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मायावती ने किए संगठन में बड़े बदलाव, राजेन्द्र गौतम को बनाया लखनऊ का जिलाध्यक्ष


योगी के मंत्री का दावा- ऐसा हुआ तो जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे ओवैसी, AIMIM प्रमुख ने किया पलटवार