नोएडा, एबीपी गंगा। सेक्टर 93 में रहने वाली एक युवती ने अपने पिता पर उसकी सहेली का के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर थाना फेस 2 की पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


बाथरूम में घुस गया पिता


नोएडा के थाना फेस 2 में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहती है उसकी एक सहेली उससे मिलने के लिए पश्चिम बंगाल से आई थी और उसके घर पर ही रुकी थी। इसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की, विरोध करने पर उसकी और उसकी सहेली की पिटाई कर दी और फरार हो गया।



छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज


थाना फेस 2 में दी गई शिकायत के अनुसार बुधवार की शाम को चार बजे जब उसकी सहेली बाथरूम में नहा रही थी उसी दौरान उसका पिता नशे की हालत में वहां आया और बाथरूम में नहा रही उसकी सहेली के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी जिसका उसकी सहेली मैं विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की इसके बाद उसकी सहेली ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया इसके बाद युवती ने अपनी सहेली के साथ जाकर अपने पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।



आरोपी फरार


थाना फेस 2 कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंढीर का कहना है कि युवती की शिकायत पर उसके पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा कि उसके पिता अक्सर शराब पीकर घर आते हैं और उन लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं।