Fees Hike Protest: यूपी सरकार द्वारा निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति देने के खिलाफ आज पेरेंट्स ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया. सोमवार को नोएडा में भारी संख्यां में मौजूद पेरेंट्स ने सड़क पर जूता पॉलिश कर फीस वृद्धि के आदेश के खिलाफ अपना विरोध जताया. उनका कहना है कि वे पहले से महंगाई की मार झेल रहे हैं अब यह उनपर दोहरी मार है. 


महंगाई की मार झेल रहे पेरेंट्स


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन और एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले अभिभावकों ने नोएडा एक्सटेंशन के एक मूर्ति चौक के पास अपना विरोध जताया. अभिभावकों ने बताया कि जूते पॉलिश करना एक संकेतिक प्रदर्शन है जिसके जरिये हम ये कहना चाहते हैं कि फीस वृद्धि हमें सड़कों पर ला देगी. उनमें से ज्यादातर का कहना है कि वे अभी भी लॉकडाउन के प्रभाव, वेतन कटौती और व्यवसाय में नुकसान से उबर नहीं पाये हैं.


अभिभावकों ने कहा कि उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि वे इस फीस वृद्धि की अनुमति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिभावकों ने पहले ही सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने फीस बढ़ोत्तरी के आदेश को वापस लेने की अपील की है.


उन्होंने कहा कि वे अभी तक कोरोना महामारी की मार से पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं ऐसे में यह फीस वृद्धि उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ के समान है. उन्होंने कहा कि पहले ही वे महंगाई, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से परेशान हैं. 


इसे भी पढ़ें:


UP News: वृद्धा पेंशन पाने वालों के लिए अहम खबर, 15 मई तक नहीं किए ये काम तो नहीं आएगी आपकी पेंशन


Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम