नोएडा: Bahlolpur Slum में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, दो बच्चों के मिले शव
नोएडा की बहलोलपुर झुग्गियों में लगी आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर के पास एक कबाड़ की फैक्ट्री में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के नजदीक सैकड़ों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
आग लगने के कारणों का पता नहीं
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारणों के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है.
दमकल विभाग को दी सूचना
आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आया. आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
कबाड़ की फैक्ट्री में लगी थी आग
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि दर्जन भर दमकल विभाग के फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. दो बच्चों के शव भी बरामद हुए हैं. आग पहले कबाड़ की फैक्ट्री में लगी थी जिसके बाद नजदीक झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आशंका सिलेंडर फटने की भी जताई जा रही है. तेज धूप और हवा के कारण आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया, जिसके कारण स्थिति बेकाबू हो गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
लाखों का सामान जलकर खाक
झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि दो बच्चियों की आग में झुलसने से मौत हो गई है. एक की उम्र 5 वर्ष जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 3 वर्ष थी. आग लगने की वजह से कई परिवारों को नुकसान हुआ है. लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें: